बॉलीवुड के दबंग खान यानी Salman Khan की हाल ही में फिल्म किसी का भाई किसी जान रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी. साथ ही, सलमान अपनी फिल्म के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. आए दिन उनका नाम विवादों से जुड़ा रहता है. ऐसा ही एक मामला मारपीट का है, जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर को क्लब में पीट डाला था। इसके बाद सलमान के पापा सलीम खान को ऋषि कपूर से माफी मांगनी पड़ी थी आइये जानते है क्या पूरा मामला
Salman Khan ने रणबीर को पीटा
यह उस समय की बात है जब सलमान अपनी फिल्म वांटेड और रेडी की सफलता का जश्न एक क्लब में मना रहे थे और उनके साथ संजय दत्त भी थे। उसी क्लब में रणबीर कपूर थे। ऐसे में दोनों की किसी बात को लेकर बहस हो गई और खबरों की मानें तो सलमान ने रणबीर को थप्पड़ जड़ा और लात मारना शुरू कर दिया। ऐसे में संजय दत्त ने आकर बीच बचाव किया। जब यह सभी खबर जगह फैली तो सलीम साहब ने सलमान को ऋषि कपूर से माफी मांगने को कहा, लेकिन सलमान माफ़ी नहीं मांही। अंत में सलीम साहब ऋषि कपूर के घर पहुंचकर माफी मांगी और मामले को शांत कराया।
Salman Khan की अपकमिंग फिल्में
सलमान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो उनकी इस साल दिवाली पर टाइगर 3 रिलीज होगी। इसी के साथ उनकी पाइपलाइन में किक 2, शेर खान, नो एंट्री 2, इंशाल्लाह, टाइगर वर्सेज पठान जैसी फिल्में हैं.