पैसे नहीं मिलने पर प्रोड्यूसर का समान बेच आए थे Akhshy Kumar, घर में घुसकर की थी ऐसी हरकत

-

बॉलीवुड के खिलाड़ी Akhshy Kumar का फिल्मी करियर कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. उनकी पिछली पांच फिल्में दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई हैं, उनकी आखिरी हिट फिल्म कैटरीना कैफ के साथ सूर्यवंशी थी, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। हालांकि ऐसा समय भी था जब अक्षय की साल में रिलीज हुई सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती थी. वहीं आज इस आर्टिकल में अक्षय के हिंदी फिल्म के शुरुआती दौर के बारे में बात करने जा रहे हैं. अक्षय को एक फिल्म की फीस नहीं मिली थी और प्रोड्यूसर उन्हें आए दिन बहाना मारकर पैसा नहीं दे रहा था. ऐसे में एक दिन अक्षय प्रोड्यूसर के घर पहुंच गए और कई समान उठाकर उसे बेच डाला। आइये जानते है क्या पूरा मामला-

प्रोड्यूसर के घर में घुस गए थे Akhshy

यह उन दिनों की बात है जब अक्षय को हिंदी फिल्म में कदम रखे हुए ही कुछ ही वक्त हुआ था और ऐसे में वो काफी ज्यादा स्ट्रगल कर रहे थे। उस समय उन्होंने एक फिल्म की साइन की थी और फिल्म बनकर रिलीज भी हो गई, लेकिन सिनेमाघरों पर औंधे मुंह गिरी, जिसके बाद प्रोड्यूसर उनको 65,000 रुपये नहीं दे रहा था और बार-बार बहाना मार रहा था। ऐसे में तंग आकर अक्षय प्रोड्यूसर के घर पहुंच गए और बैल बजाई जैसे प्रोड्यूसर गेट खोला तो उन्होंने अक्षय को देखा और दंग रह गए. इसके बाद अक्षय घर में घुस गए और एक बड़ा सा म्यूजिक सिस्टम और एक पैनासोनिक का रिकॉर्डर के साथ एक कमरे का पंखा लेकर प्रोड्यूसर के घर से बाहर निकल गए और उसे बेचकर उन्हें 18,000 रुपये मिला था।  

ये भी पढ़ें- इस दिन रिलीज होगी मिर्जापुर 3

Akhshy Kumar की अपकमिंग फिल्में

अक्षय कुमार की हाल ही में हाउसफुल 5 की घोषणा की है. इसके साथ उनकी 11 अगस्त को ओमाई गोड 2 आने वाली है। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में Soorarai Pottru की हिंद रीमेक, बड़े मियां छोटे मियां’ , ‘हेरा फेरी 3’, ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ भी है। साथ ही खिलाड़ी एक मराठी मूवी Vedat Marathe Veer Daudle Saat में भी दिखाई देने वाले हैं।

- Advertisement -
ALi
ALi
My name is Mohd Fashahat Ali, I am working in the field of journalism since two years. I love to write on entertainment, travel and viral videos.
- Advertisement -
- Advertisement -

Share this article

Recent posts

- Advertisement -

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -